Barcking News

6/recent/ticker-posts

'ईट राइट इंडिया

बच्चों को पढ़ाया जा रहा 'ईट राइट इंडिया का पाठ

स्वास्थ्य विभाग ने रावतसर की दो शिक्षण संस्थाओं में की जागरुकता गतिविधियां 


हनुमानगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर बच्चों को स्वस्थ और निरोगी बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न स्कूलों में 'ईट राइट इंडिया अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से स्कूली बच्चों को मोटे अनाज, सही पोषण व सुरक्षित भोजन की आदतों और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरुक किया जा रहा है। 

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त टी. शुभमंगला के निर्देशों पर गुरुवार को रावतसर के आदर्श बाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं एमडी स्कूल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग ने बच्चों को जागरुक किया। आज के दौर में जंक फूड और खान-पान की गलत आदतें बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। इसी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि बच्चों को बचपन से ही सही खान-पान के महत्व की जानकारी मिले। बच्चों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों की पहचान करना सिखाना और उन्हें पौष्टिक विकल्पों को चुनने के लिए प्रेरित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस तरह के कार्यक्रमों से यह उम्मीद है कि बच्चे न केवल अपनी थाली में पौष्टिक भोजन को जगह देंगे, बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में भी अग्रसर होंगे। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों को संतुलित आहार का महत्व, सुरक्षित व स्वच्छ तरीके से भोजन खाने, जंक फूड के सेवन से होने वाले नुकसान, स्वच्छता और हाथ धोने की आदतें आदि बताई जाती है। खासकर उन्हें मोटे अनाज का महत्व बताया जा रहा है ताकि वे पौष्टिक भोजन करने के लिए प्रेरित हो सकें। विभाग की टीम नियमित रूप से स्कूलों में जाकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ रही हैं, ताकि यह संदेश केवल स्कूल तक ही सीमित न रहे, बल्कि हर घर तक पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यह भी समझाया जा रहा है कि पैकेजिंग वाले खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी डेट आदि अवश्य देखें।



Post a Comment

0 Comments