सामाजिक सुरक्षा के लिए 7 माह से बंद पेंशन के कारण थी परेशान,
समस्या समाधान शिविर में तत्काल सत्यापन कर किया समाधान
राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान व जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए शुक्रवार को गांव सुरेवाला में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन के लिए राहत बनकर आ रहे है। शिविर में आई बुजुर्ग महिला राज कौर (60) पत्नी कर्म सिंह ने उसकी 7 माह से वृद्धावस्था पेंशन बंद होने की समस्या के बारे में शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा को बताई। समस्या का तत्काल समाधान के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कार्मिक संदीप मील ने बुजुर्ग महिला की कुर्सी पर बिठाकर पेंशन बंद के बारे जानकारी ली। और पीपीओ नंबर लेकर चेक किया तो पता चला कि वार्षिक सत्यापन नहीं होने के कारण 7 माह से पेंशन बंद थी। जिसका तत्काल सत्यापन करवाकर पेंशन को सुचारु किया। अया का समाधान पाकर बुजुर्ग महिला ने प्रसन्नता जाहिर की। और शिविर में उसकी पेंशन दुबारा शुरू करने पर सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर शिविर सह प्रभारी सहायक विकास अधिकारी श्री शिव भगवान कूकना, ग्राम पंचायत प्रशासक श्री सुरजाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Comments