सुशासन सप्ताह : जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
हनुमानगढ़। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विजन 2047 के तहत जिले को दीर्घकालिक रूप से विकसित एवं नागरिक-केंद्रित बनाने हेतु विभागवार लक्ष्यों, प्राथमिकताओं एवं आपसी समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे विजन दस्तावेज़ के अनुरूप कार्ययोजनाएं तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, जिससे जनसेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके।
इस क्रम में कार्यशाला में स्वच्छ एवं हरित कार्यालय की अवधारणा पर भी संक्षेप में विचार किया गया। कार्यालय परिसरों में स्वच्छता, सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रतीक्षालय, रिकॉर्ड प्रबंधन तथा नागरिकों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की गई। सुशासन सप्ताह के दौरान किए गए सुधारात्मक कार्यों का पहले–बाद में फोटोग्राफ एवं संक्षिप्त विवरण के माध्यम से अभिलेखीकरण करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में अधिकारियों से समन्वय एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए सुशासन सप्ताह की भावना के अनुरूप आमजन को बेहतर एवं सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित सहायक निदेशक लोक सेवाएं डॉ. दिव्या, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, जन संसाधन विभाग के एसई श्री रामा किशन, डिस्कॉम एसई श्री रिछपाल चारण सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, रीको, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम, योजना, आबकारी, देवस्थान, पशुपालन, सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग, वन विभाग, कृषि उपज मंडी तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित मौजूद रहें।।



0 Comments