सिलवाला खुर्द में गरीब परिवार के लिए शिविर लाया खुशियां,
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से दो बेटियों की शादी पर 82 हजार का मिला सहारा
टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा व समस्याओं के समाधान करने के लिए सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मेहरवाला के निर्धन परिवार की दो बेटियों की शादी पर आर्थिक रूप से बहुत अधिक कमजोर हो चुके परिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देकर परिवार को सहारा दिया। तो लाभार्थी ने सरकार का आभार जताया। शिविर में मेहरवाला के बीपीएल परिवार के जयदेव पुत्र श्री पुरखाराम की दो बेटियों सुनीता व मैना की शादी 12 मई 2025 को की थी। जिसमें उसने अपनी सारी जमा पूंजी लगा थी। शादी के बाद आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हो गया था। मुश्किल से मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। आज ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में आया तो उसे समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक संदीप मील ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानकारी देकर तत्काल आवेदन करवाया। शिविर में ही उसे योजना के अंतर्गत दो बेटियों की शादी पर 82 हजार की सहायता के लिए तत्काल स्वीकृति प्रदान की। जब शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, सह प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी बेअंत सिंह ने लाभार्थी को स्वीकृति पत्र सौंपा तो सहायता मिलने के बाद उसकी खुशी चेहरे पर देखते ही बन रही थी और बोला कि उसे विभाग ने जो योजना का सारा दिया वह उसके परिवार को परेशानी से राहत देगा। इस अवसर पर लाभार्थी ने मौजूद अधिकारियों व सरकार का आभार जताया।


0 Comments