भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म दिवस पर सुशासन गोष्ठी का आयोजन
टिब्बी। ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय, पंचायत समिति तथा नगरपालिका मुख्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए याद किया। इस अवसर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी। वही पंचायत समिति परिसर में सुशासन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुशासन गोष्ठी का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर में मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यनारायण सुथार तहसीलदार हरीश टाक, बीडीओ जसवीर सिंह ने माल्यार्पण कर किया। उपस्थित लोगों को सुशासन की शपथ दिलवाई।
अतिथिगणों ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष बताया। उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ईओ बृजेश सोनी, सहायक कृषि अधिकारी बेअंत सिंह, वरिष्ठ सहायक मोहनलाल, कनिष्ठ सहायक गौतम माव सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।



0 Comments