Barcking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगो तथा जरूरतमंद की सेवा करना ही सबसे बड़ी सच्ची सेवा है

15 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड व रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड किए वितरित

नोहर। उप जिला चिकित्सालय में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान  में गुरुवार को दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हंसराज ने शर्मा की। समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने समिति द्वारा दिव्यांग सेवा आपके द्वार मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि मानव सेवा व मानवता की भलाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को उप जिला अस्पताल में नोहर एवं भादरा उपखंड क्षेत्र के 15 दिव्यांगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सहयोग से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ मुख्य प्रबंधक हामिद अली एवं नोहर के बीसीएमओ डॉ  प्रदीप कड़वासरा के मार्गदर्शन में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। 

हरबंस लाल ने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर मानव सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है।उप-जिला चिकित्सालय नोहर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हंसराज शर्मा व ब्लॉक नोहर विशेष शिक्षा प्रभारी भागमल सैनी एवं नोहर रोड़वेज बुकिंग इंचार्ज रामचन्द्र शर्मा ने दिव्यांगों को दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण करते हुए बताया कि गरीब व असहाय एवं दिव्यांग की मदद करना सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दिव्यांगों एवं वृद्धजनों की सहायतार्थ निस्वार्थ भाव से किए जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना की। समिति द्वारा भी सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर उप-जिला चिकित्सालय स्टाफ फार्मासिस्ट देवेन्द्र मेहता एवं डाटा ऑपरेटर रमेश गोदारा, नोहर समाजसेवी प्रदीप कुमार दीक्षित, समाज सेवी रोहिताश फगेड़िया सहित दिव्यांगजन मौजूद रहे। ।



Post a Comment

0 Comments