Barcking News

6/recent/ticker-posts

सेम प्रभावित क्षेत्र का जिला कलाकार ने किया

सेम निवारण कार्यों की जिला कलेक्टर ने की मैदानी समीक्षा, 

रावतसर और बड़ोपल क्षेत्र का किया निरीक्षण, किसानों से लिया फीडबैक

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को सेम निवारण से जुड़े कार्यों की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रावतसर और बड़ोपल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आईजीएनपी आरडी 96 दाईं व बाईं पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता की समीक्षा की। साथ ही जीडीसी की आरडी 151 पर प्रस्तावित सायफन स्थल का भी अवलोकन किया

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद किसानों और आमजन से सीधे संवाद कर सेम निवारण को लेकर उनकी समस्याएं, सुझाव और फीडबैक लिए। किसानों ने बताया कि सेम नाले की नियमित सफाई और पानी की सुचारु लिफ्टिंग से खेतों में जलभराव की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो सकती है। वहीं कुछ किसानों ने प्रस्तावित सायफन को लेकर अपनी आपत्तियां भी कलेक्टर के समक्ष रखीं।

इसके बाद कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बड़ोपल क्षेत्र में सेम के पानी की लिफ्टिंग के लिए बनाए गए पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पंपिंग स्टेशन के सुचारु संचालन पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने पाइपलाइन, पंप एवं अन्य तकनीकी उपकरणों के नियमित रखरखाव को लेकर भी निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान रावतसर एसडीएम श्री संजय अग्रवाल, पीलीबंगा एसडीएम श्रीमती उमा मित्तल, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रामा किशन, सूरतगढ़ एक्सईएन श्री कृष्ण कुमार सांगवान, रावतसर एक्सईएन श्री सुनील निवाद भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कलेक्टर को सेम निवारण से जुड़े वर्तमान कार्यों की जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments