E-Manas/ई-मानस

E Manas

हनुमानगढ़ जिले की दो आशाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

जिले की दो आशाओं का भारत सरकार ने किया सम्मान, राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम में किया उल्लेखनीय कार्य, 26 जनवरी को नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में दिया सम्मान प्रतीक

हनुमानगढ़। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली दो आशाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजस्थान की 50 आशाओं को सम्मानित किया गया है, जिसमेें खण्ड टिब्बी में कार्यरत आशा शकुंतला देवी एवं खण्ड संगरिया के गांव भाखरांवाली की गंगा देवी शामिल रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि दोनों आशाओं ने राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने पर रक्षा मंत्रालय ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। दोनों आशाओं का चयन राज्य स्तर से किया गया, जिसका पत्र 13 जनवरी को जिले को प्राप्त हुआ।







Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस