E-Manas/ई-मानस

E Manas

सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, भामाशाहों का हुआ सम्मान

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोहों की धूम रही। गांव सूरेवाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोशाला अध्यक्ष शिवराज सिंह बराड़, विशिष्ठ अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन बागोरिया, चरण सिंह कम्बोज, सुरेन्द्र पाल सिंह, उपसरपंच सिमरन सिंह, जोरा सिंह, पवन पंवार आदि थे। अध्यक्षता सरपंच सुरजाराम पंवार ने की। प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह, उपप्रधानाचार्य इंद्रकुमार पन्नू व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।



कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी आदि संस्कृति को दिखाने वाले नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह ने विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षिक उपलब्धियों से अवगत कराया। सरपंच सुरजा राम पंवार ने ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय में पेयजल के लिए जल घर व विद्यालय भवन के रंग रोगन कराने की घोषणा की। मंच संचालन कृष्ण जैन व अमित स्वामी ने किया।

गांव डबली कलां स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार o वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सरपंच गुरुदयाल मूंड, आर्युवेदिक अधिकारी राजन सेतिया, पूर्व सरपंच बुधराम साव, स्कूल को भूमि दान देने वाले भामाशाह प्रेम बुरड़क और रामकरण लॉज के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की l विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी ।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका गोमती जी वह स्टाफ नवीन कलवा ओर महेंद्र मोलिया द्वारा कक्षा एक से पांच में अव्वल बच्चों तथा भामाशाहो को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। 




चाहूवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती कैलाश की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । इस उत्सव में मुख्य अतिथि सरपंच इंद्राज जी निहालिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि अमर सिंह उर्फ दर्शन सिंह, साहब राम जाखड़, मगंतराम जी पोटलिया, डॉक्टर रामकृष्ण शर्मा, सुरेंद्र  कड़वासरा, हाकम सहारण, हरदीप कौर, रानी कौर, रामकुमार दूपगा, हेतराम वर्मा, सुनीता बाजीगर,  माया शर्मा,  सुरेश शर्मा (सेवानिवृत अध्यापक), गुरुदेव सिंह एवं विद्यालय स्टाफ रामकुमार, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, जगदीश चंद्र कुम्हार, सुशीला कड़वासरा, सुशीला चौधरी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थियों, प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अमर सिंह उर्फ दर्शन सिंह ने विद्यालय में कमरा निर्माण की घोषणा की। ग्राम सरपंच इंद्राज निहालिया द्वारा विद्यालय परिसर में शौचालय एवं वॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण की घोषणा की एवं रामकुमार (अध्यापक) द्वारा सोफा सेट विद्यालय कार्यालय के लिए भेंट किया। विद्यालय प्रांगण में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वरिष्ठ अध्यापक मदनलाल ने मंच संचालन कर भामाशाहो, विद्यार्थियों, ग्रामीणों को विद्यालय विकास हेतु प्रेरित किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस