E-Manas/ई-मानस

E Manas

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

गणतंत्र दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित, 35 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, गत माह आयोजित परीक्षा में अव्वल प्रतिभागियों को किया सम्मानित 

हनुमानगढ़ जिले की तहसील टिब्बी स्थित डॉ अंबेडकर भवन में स्थानीय धम्म भूमि शाखा द्वारा 26 जनवरी 2025 रविवार को गणतंत्र दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 35 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पश्चात गत पेरियार रामास्वामी नायकर स्मृति पर आयोजित प्रतियोगिता के परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 3 में हार्दिक, 4 में अतुल, 5 में प्रिंस, 6 में अनुराज, 7 में शिवराज, 8 में ज्योति, 9 में प्रद्युम्न, 10 में नविका, 11 में मोहित, स्नातक प्रथम वर्ष में पायल, संपूर्ण प्रतियोगिता में तृतीय विनोद कुमार, द्वितीय भजनलाल व प्रथम विनीत रहे। इस अवसर पर अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष अमरसिंह एडवोकेट, समाज सेवी अमरसिंह बौद्ध तलवाड़ा झील, अध्यापक संजय कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, चिरंजीवी बौद्ध सालीवाला व बीरबल राम चंदुरवाली उपस्थित थे। परीक्षा प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि आगामी परीक्षा 23 फरवरी 2025 रविवार को आयोजित होगी। जिन विद्यार्थियों ने भाग लेना हो वो 20 फरवरी 2025 तक अपना नाम लिखा सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस