सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, जिला कलेक्टर ने सभी बाल वाहिनियों की फिटनेस जांच को लेकर दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कटों को बंद करने के बाद यदि कोई उन्हें दोबारा खोलता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इसके अलावा, साइन बोर्ड लगाने एवं व्हाइट लाइन के कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ब्लैक स्पॉट, मॉडल बोर्ड आदि को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। परिवहन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि 16 से 28 जनवरी तक जिले में आठ शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 456 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गुड सैमेरिटन योजना के तहत जिले में आठ भले लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने विद्यालय वाहनों की अनिवार्य फिटनेस जांच के लिए निर्देश देते हुए कहा कि फरवरी माह में सभी बाल वाहिनियों की फिटनेस चेक की जाए। इसके साथ ही, सड़कों के किनारे झाड़ियों की सफाई, ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शीशपाल चौधरी सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी गण। |