E-Manas/ई-मानस

E Manas

सिलवाला खुर्द में सजेगा दीवान 17 मार्च से

सिलवाला खुर्द गुरुद्वारा साहिब में 17 मार्च से तीन दिवसीय सजेगा दीवान 

टिब्बी। समीपवर्ती गांव सिलवाला खुर्द स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में तीन दिवसीय दिवान 17 मार्च से शुरू होगा। दीवान में संत बाबा बलजिंद्र सिंह राड़ा साहिब वाले शब्द कीर्तन करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंध समिति के गुरपाल सिंह सरा ने बताया कि दीवान 17 से 18 मार्च को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा 19 मार्च को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक दीवान सजेगा। जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा। 






Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस