बीएलए नियुक्ति एवं चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर चर्चा हेतु 21 मार्च को बैठक
![]() |
हनुमानगढ़। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार, 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 3:00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के चैम्बर में यह बैठक होगी। इसमें जिले के सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति, मतदाता सूची में जेंडर रेशों और ईपीआर में सुधार सहित अन्य चुनावी प्रक्रियाओं से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आमंत्रित राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि चुनाव प्रक्रिया को अधिक निष्पक्ष, पारदर्शी और सहभागी बनाया जा सके।
Tags:
हनुमानगढ़