E-Manas/ई-मानस

E Manas

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिया प्रशिक्षण

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एनएमएचपी की जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी (NMHP ) डॉ. ओ.पी.सोलंकी, डॉ.भाल सिंह  गोदारा, डॉ. रिपुदमन  सिंह धारीवाल, त्रिलोकेश्वर शर्मा (NTCP) ,श्रीमति अंजू DPO,श्रीमती मीनाक्षी वार्ड अस्सिटेंट (NMHP), सुनील कुमार  एवं ब्लॉक टिब्बी एवं संगरिया के पीएचसी एवं सीएचसी से नर्सिंग स्टाफ, ANM, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा। त्रिलोकेश्वर शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया आए हुए सभी एएनएम पैरामेडिकल स्टाफ एवं जीएनएम को मानसिक स्वास्थ्य एवं नशे हेतु जागरूकता फैलाने एवं ग्रॉस रूट लेवल पर नशे के रोगियों को कैसे मोटिवेट करे ,यह सभी को बताया।जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर ओपी सोलंकी (वरिष्ठ मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ) ने सभी एएनएम, आशा एंड पैरामेडिकल स्टाफ को लोगों को कैसे जागरूक करें यह समझाया एवं साथ ही सुसाइड प्रीवेंशन के बारे में बताया। उपस्थित सभी एएनएम, जीएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ को टेली मानस के बारे में विस्तार से बतलाया कि कैसे हम टेली मानस के टोल फ्री - नंबरों  की सहायता से आमजन को जागरुक कर आमजन को फायदा पहुंचा सकते हैं। जिले में चल रहे मानस नशा मुक्ति अभियान के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इसको गंभीरता से लेने के लिए कहा ,ताकि आमजन को राहत मिल सके।  हर महीने लगने वाले नशा मुक्ति  कैंप में किस तरीके से मरीजों को संख्या को बढ़ाएं, किस तरीके से नशे के रोगियों को मोटिवेट करें यह बतलाया।मोबाइल एवं इंटरनेट एडिक्शन के बारे में भी बतलाया एवं सभी को जागरूक किया। श्री सुनील कुमार ने NMHP प्रोग्राम कब से स्टार्ट हुआ कैसे लागू हुआ इसकी पूर्ण रूपरेखा को समझाया एवं मानसिक स्वास्थ्य की मेहता को बताया। नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम  टोल फ्री नंबर 14416 अथवा 1800-891-4416 के बारे में बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस