E-Manas/ई-मानस

E Manas

हर्षोल्लास से विद्यार्थियो ने मनाया होली का पर्व

सलेमगढ़ मसानी के आदर्श बाल सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया होली का त्यौहार, प्रेम, सौहार्द का दिया संदेश


टिब्बी तहसील  के गांव सलेमगढ़ मसानी में स्थित आदर्श बाल शिक्षा समिति सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को होली की पूर्व संध्या पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। आज बच्चों ने रंगोली, गायन व कविता के माध्यम से होली के पावन त्यौहार को खुशी एवं हर्षोल्लास से एक दूसरे के गुलाल लगाकर मनाया। विद्यालय प्रधानाध्यापक राम प्रकाश व अर्चना शर्मा ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के विभिन्न त्योहारों की जानकारी देते हुए होली पर्व के महत्व के बारे में बताया विद्यालय स्टाफ समुंदर सिंह, विकास कुमार,मीनाक्षी सुथार, संजना कवर, रेनू बाला, सुशीला वर्मा, सुरेंद्र सिंह अमनदीप ढिल्लों, परमजीत कौर रूपिद्र ढिल्लों आदि ने बच्चों को होली महत्व के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने एक दूसरे के रंग  लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस