E-Manas/ई-मानस

E Manas

रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त का लिया संग्रहण

पीरकामड़िया में रक्तदान शिविर का आयोजन, 38 यूनिट रक्त का किया संग्रहण



टिब्बी। तहसील के गांव पीरकामडिया में मंगलवार को ग्रामवासियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 38 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। आप तस्वीरों में देख सकते है कि रकदान महादान, रक्त की एक बूंद किसी की जीवन बचा सकती है, की थीम पर ग्रामवासियों द्वारा संत बाबा आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह साढ़े  ग्यारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढकर भागीदारी का निर्वहन करते हुए  रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक की चिकित्सकों ने 38 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। शिविर के शुभाभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्त की एक बूंद से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस मौकेपर प्रधानाचार्य विनोद पूनिया, उपप्राचार्य सोहनलाल भांभू, अजीत बेनीवाल, लोकेश चाहर, जाकिर अली आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस