मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अप्रैल को आयेंगे हनुमानगढ़
लखुवाली हेड, जीडीसी एवं नाली पुल का निरीक्षण प्रस्तावित, सर्किट हाउस में भाखड़ा क्षेत्र के किसानों के साथ करेंगे संवाद
तैयारियों की समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर 8 अप्रैल 2025 को हनुमानगढ़ आएंगे। सीएम हनुमानगढ़ में आईजीएनपी, लोहागढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में भाखड़ा नहरी क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर रविवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम और रूट चार्ट के अनुसार समस्त अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एसपी अरशद अली, सीईओ ओपी बिश्नोई, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल, संगरिया एसडीएम जय कौशिक, रावतसर एसडीएम संजय अग्रवाल, सीओ सिटी श्रीमती मीनाक्षी सहित अन्य मौजूद रहे।