E-Manas/ई-मानस

E Manas

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह

बाबा साहब डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती को समारोहपूर्वक मनाने के लिए हुई बैठक, 

प्रतिभाओं को सम्मानित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी निकालने का लिया निर्णय, 

राजकीय सेवाओं में चयनित, बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं होंगी सम्मानित


ईमानस न्यूज। टिब्बी।
शहर के डॉ. अंबेडकर भवन में डॉ. अंबेडकर नवयुवक संघ अध्यक्ष एडवोकेट अमरसिंह की अध्यक्षता में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोह को उत्साह व उमंग के साथ मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती समारोह में गत वर्ष में राजकीय सेवाओं में चयनित व बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथियों को आमंत्रित करने, प्रभात फेरी निकालने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह को लेकर अपने अपने सुझाव रखे। इसमें जयंती पर सुबह कस्बे की मुख्य गलियों से प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा शाम को अम्बेडकर भवन में जयंती का मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसके साथ ही राजकीय सेवाओं में नव चयनित व बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अपने आवेदन व अंक तालिका अंबेडकर भवन कार्यालय में 12 अप्रैल तक जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी कुलवंत सुथार, संघ कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, संरक्षक अमरसिंह तलवाड़ा, दलीप बीरट, मांगीलाल, साहिल कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, तनुज कुमार, नितिन कुमार, हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, शिव मंगल सिंह सुमन, रणवीर सिंह, सोनू, रमन, दीपक, रमनदीप आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस