मानस अभियान में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता,
356 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, तीन आयु वर्गों में हुई प्रतियोगिता, प्रत्येक वर्ग के विजेता उपविजेता को किया सम्मानित
हनुमानगढ़। मानस अभियान के अंतर्गत इस माह जिला स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को भू-अभिलेख कार्यालय हॉल, हनुमानगढ़ में किया गया। यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें 6 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकते थे। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलेक्टर काना राम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, भटनेर शतरंज विकास समिति अध्यक्ष कुसमाक्षी सोखल, राज्य कर अधिकारी नितिन चुघ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, सेवानिवृत्त निजी सचिव बृजमोहन, सेवानिवृत्त स्टोर मुंशी प्रेमसिंह, आयुर्वेदिक औषधालय गाहड़ू से डॉ. राजवीर सिंह और बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती अनुराधा सहारण सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता को किया सम्मानित
प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष के पुरुष वर्ग में समरवीर विजेता और गौतम उपविजेता रहे, जबकि महिला वर्ग में जपनीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और भव्या उपविजेता रहीं। 13 से 17 वर्ष के पुरुष वर्ग में प्रणव गिरधर विजेता और अभिनव उपविजेता बने, वहीं महिला वर्ग में यशस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रियलक्ष्मी दूसरे स्थान पर रहीं। 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक सेवटा विजेता और सुनील जिंदल उपविजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 356 प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं परितोषिक की व्यवस्था भामाशाह सज्जन डड़वेवाला एवं राजेश बड़वेवाला (भादरा) द्वारा की गई। प्रतियोगिता में विशेष योग्यजन हैप्पी चौधरी को भाग लेने पर सम्मानित किया गया। साथ ही पन्नालाल (नाना) एवं ओजस (नातिन) की जोड़ी ने प्रतियोगिता में सहभागिता कर विशेष आकर्षण प्रस्तुत किया। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मानस अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।