नशे के मरीजों के लिए 26 अप्रैल को विशेष शिविर,
सरकारी अनुदानित नशा मुक्ति केंद्र में निःशुल्क प्रवेश लेकर नशा छोड़ने का अवसर
हनुमानगढ़, 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के अनुरूप जिले में 25 बेड की क्षमता वाला सरकारी अनुदानित नशा मुक्ति केंद्र संचालित है। इस केंद्र का प्रमुख उद्देश्य नशे की चपेट में आए व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जागरूक करना, परामर्श देना और उचित चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना, युवाओं को इस बुराई से बचाना तथा पुनर्वास की दिशा में कार्य करना इस योजना के अंतर्गत आता है। यह केंद्र निशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सकीय परामर्श, योग अभ्यास और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। मनोचिकित्सकों की टीम द्वारा प्रत्येक मरीज की जांच के उपरांत ही उसे केंद्र में भर्ती किया जाता है। इसमें केवल हनुमानगढ़ जिले के मूल निवासी नशाग्रस्त व्यक्तियों को ही केंद्र में प्रवेश की पात्रता है। यह प्रवेश राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविरों या जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मनोचिकित्सक द्वारा परामर्श के बाद ही संभव है।
26 अप्रैल को विशेष शिविर
केंद्र में आगामी 26 अप्रैल, 2025 को कोहला स्थित सरकारी अनुदानित नशा मुक्ति केंद्र, यू टर्न संस्थान में एक विशेष नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ. ओ.पी. सोलंकी सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रहेगी। शिविर में चिन्हित व्यक्तियों की काउंसलिंग कर, डॉक्टर की सिफारिश पर उन्हें केंद्र में निशुल्क भर्ती किया जाएगा। जरूरतमंद नशे के मरीज इस शिविर का लाभ उठा सकते है।