विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा विभाग की बड़ी उपलब्धि
ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान, मिला 5 लाख रुपए का पुरस्कार
जयपुर/हनुमानगढ़। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। हनुमानगढ़ जिले ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू के माध्यम से पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चिकित्सा मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर, एएनएम श्रीमती विनोद बाला को 5 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बीसीएमओ पीलीबंगा एवं सर्जन डॉ. मनोज अरोड़ा को व्यक्तिगत श्रेणी में 5000 रुपए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में चिकित्सा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सा कर्मियों को बधाई देते हुए इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताया।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले को यह गौरव प्राप्त हुआ है। विभाग की ओर से आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाए पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी चिकित्सा सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता के साथ काम जारी रहेगा।
डॉ. ज्योति धींगड़ा ने बताया कि जिले को राज्य स्तर पर वर्ष 2022-23 में और पीपीआईयूसीडी निवेशन में 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व में भी सम्मान मिल चुका है। इस बार जिले को पुनः प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
_____