गुरुवार को यहां आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
हनुमानगढ़। जिले में 25 सितम्बर को पंचायत समिति भादरा के खचवाना एवं भरवाना, नोहर के दीपलाना एवं भोगराना हनुमानगढ़ के नौरंगदेसर एवं मैनावाली, रावतसर के कनवानी एवं सरदारपुरा, पीलीबंगा के अयालकी एवं लौंगवाला, टिब्बी के सूरेवाला एवं नाईवाला, संगरिया के मानकसर एवं फतेहपुर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जायेंगे।

0 Comments