Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय रोजगार उत्सव

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : अग्रसेन भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

हनुमानगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर बांसवाड़ा में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति रहेगी, जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित जिले के सभी नगर निकाय मुख्यालयों पर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के सीईओ श्री ओपी बिश्नोई तथा पशुपालन संयुक्त निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें समयबद्ध एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में राजकीय सेवा के नवचयनितों को नियुक्ति पत्र और वेलकम किट प्रदान की जाएगी।

लाइव प्रसारण नगर निकायों में सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी स्क्रीन/एलईडी पर भी दिखाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिक और जनप्रतिनिधि इसमें भाग ले सकें। कार्यक्रम के दौरान टेन्ट, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था व इंटरनेट कनेक्टिविटी का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments