सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत नमो मैराथन, जनप्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर ने लगाई दौड़
सांसद खेलकूद महोत्सव में होगी कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जिले में युवाओं को स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक करने वाले कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
युवाओं को फिटनेस और नशा मुक्त भारत की ओर प्रेरित करने के लिए रविवार को प्रातः 7 बजे से नमो मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन राजीव गांधी स्टेडियम से शुरू होकर परशुराम चौक, जिला कलक्ट्रेट, सिविल लाइन चौक, जिला परिषद, करणी चौक होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। इसमें जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाई।
जिला कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि श्री प्रमोद डेलू, श्री अमित सहू, श्री विकास गुप्ता, श्री ओम सोनी, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, नगरपरिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह सहित लाइंस क्लब के सदस्य भी मौजूद रहें।
सांसद खेलकूद महोत्सव में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता
युवा खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत फिट युवा फॉर विकसित भारत की थीम पर 21 से 25 सितंबर तक सांसद खेलकूद महोत्सव बनाया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को वॉलीबॉल और बुधवार को कबड्डी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। ये प्रतियोगिताएं प्रातः 7 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ़ में होंगी। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिले का कोई भी प्रतिभागी या टीम हिस्सा ले सकती है। इच्छुक प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।




0 Comments