Barcking News

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 681 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित, 271 नए निक्षय मित्र बनाएं

हनुमानगढ़। जिले में 17 सितम्बर से आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को आयोजित समस्त चिकित्सा शिविरों में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई। यह निक्षय पोषण किट जिले में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी नागरिकों, सरपंच, डाक्टर्स, चिकित्साकर्मी सहित आमजन द्वारा टीबी मरीजों को भेंट की गई। जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज जिले में 681 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई। इसके अलावा 271 नए निक्षय मित्र भी बनाए गए। हनुमानगढ़ टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल में भी सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी, डीटीओ डॉ. मुकेश शेखावत, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, डीपीसी बलविन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने 30 से अधिक टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित कीे।

सीएमचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के टीबी मरीजों 'पोषण की थैलीÓ दी जा रही है। इसी के अंतर्गत शनिवार 20 सितम्बर को शिविरों में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि एमजीएम जिला अस्पताल में भी 30 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की। इस दौरान समस्त उपस्थित चिकित्सकों ने टीबी मरीजों से बात की एवं नियमित रूप से दवा और पोषण सामग्री खाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है और समाज के हर व्यक्ति को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने भामाशाहों, निजी शिक्षण संस्थानों, व्यवसायियों, दुकानदारों सहित आमजन से अपील की कि वे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत निक्षय मित्र बनें और टीबी मरीजों को हर महीने पोषण की थैली प्रदान करें।

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 2700 टीबी रोगी हैं। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 3000 से अधिक निक्षय मित्र तैयार किए गए हैं। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर टीबी रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़े के दौरान विभाग का लक्ष्य वल्नरेबल महिलाओं की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करना है। अब तक 60 प्रतिशत जनसंख्या की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। शेष 40 प्रतिशत की स्क्रीनिंग जल्द ही की जाएगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि जिले में आयोजित चिकित्सा शिविरों में भी टीबी मरीजों को पोषण की थैली वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में आज 494 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 681 टीबी मरीजों को पोषण की थैली वितरित की गई। इसके अलावा 271 नए निक्षय मित्र भी बनाए गए। डॉ. शेखावत ने बताया कि टीबी मरीजों को दवा खाने के साथ-साथ पोषण सामग्री की भी आवश्यकता होती है। कोई भी व्यक्ति, सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि आदि टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध करवा सकता है। इसमें टीबी मरीजों को मूंग, दाल, चने, गुड़, सरसों का तेल, गेहूं-चावल जैसी पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।





Post a Comment

0 Comments