सेवा पखवाड़ा के तहत 26 सितम्बर को होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
हनुमानगढ़। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलेभर में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 सितम्बर को पंचायत समिति भादरा के सरदारगढिया एवं नेठराना, नोहर के दलपतपुरा एवं भंगूली, हनुमानगढ़ के 1 एसटीबी एवं लखुवाली, रावतसर के 10 केडब्लयूडी एवं 22 जी, पीलीबंगा के डींगवाला एवं लखासर, टिब्बी के चन्दुरवाली एवं पीरकामड़िया तथा संगरिया के जण्डवाला सिखान एवं मोरजण्ड सिखान में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जायेंगे।
इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों और जनसेवा से जुड़े कार्यों का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पात्र लाभार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी कार्य, स्वास्थ्य जांच, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी तथा अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जाएंगी।
प्रशासन का उद्देश्य सेवा पखवाड़ा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और उन्हें सीधे लाभान्वित करना है।

0 Comments