Barcking News

6/recent/ticker-posts

सुरेवाला में ग्रामीण सेवा शिविर

राजस्व टीम ने दो कृषि खाते में शुद्धिकरण एवं एक संयुक्त खाते का किया विभाजन, शिविर में किसानो की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान, 

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा  संकल्प के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत सुरेवाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में राजस्व विभाग ने किसानों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान की दी राहत तो किसानो ने विभाग वो सरकार का जताया आभार। विभाग ने एक संयुक्त खाते का आपसी सहमति से खाता विभाजन, दो कृषकों के खाता शुद्धिकरण कर त्वरित समाधान कर राहत प्रदान की। शिविर में एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, भू अभिलेख निरीक्षक श्री कृष्ण सिंह, श्री राम सिंह शेखावत तथा राजस्व टीम, प्रशासक सुरजाराम पंवार ने सुरेवाला के दो भाइयों व एक अन्य कृषक में आपसी सहमति करवाकर संयुक्त कृषि खाते का विभाजन करवाया।  वही शिविर में 12 सीडीआर के कृषक शाह अली पुत्र सफी मोहम्मद व 2 एसआरडब्ल्यू के कृषक हरजिंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह के कृषि खाते में वर्षों पुरानी नाम अशुद्धि के कारण केसीसी तथा फार्मर आईडी में समस्या आ रही थी आज शिविर में  राजस्व टीम ने त्वरित कृषकों के नाम में शुद्धिकरण कर राहत प्रदान की । तो किसानो ने सरकार का आभार जताते हुए बोले कि अब उन्हें भी सभी कृषि योजनाओं का लाभ मिलेगा।




Post a Comment

0 Comments