राजकीय आईटीआई हनुमानगढ़ में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक आवेदन
हनुमानगढ़। राजकीय आई.टी.आई. हनुमानगढ़ में नए प्रवेश सत्र 2025 के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत प्रवेश के बाद रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
संस्थान स्तर पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को 28 सितम्बर, 2025 प्रातः 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी सहित संस्थान में 28 सितम्बर 2025 अपराह्न 2:00 बजे तक जमा करवाना होगा।
विभिन्न व्यवसायों में रिक्त स्थानों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की काउंसलिंग 29 सितम्बर, 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को इस दौरान सभी मूल दस्तावेजों एवं निर्धारित शुल्क (छात्र – ₹3400 एवं छात्रा – ₹1000) के साथ उपस्थित होना होगा। संस्थान प्रशासन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
.jpg)
0 Comments