’सेवा शिविर 2025’ नर सेवा नारायण सेवा को कर रहे चरितार्थ, त्वरित सहायता से खिल रहे चेहरे
जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण
हनुमानगढ़। जिले में इस बार सितम्बर माह सिर्फ बदलते मौसम का नहीं, बल्कि आमजन के जीवन में नई रोशनी लाने का गवाह भी बन रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “ग्रामीण- शहरी सेवा शिविर 2025” जनकल्याण का ऐसा महाअभियान बन चुका हैं, जो सीधे जनता की उम्मीदों को हकीकत में बदल रहा है। 17 सितम्बर से संचालित इन शिविरों में हजारों लोग वर्षों से अटके दस्तावेज, अधूरी उम्मीदें और लंबित प्रकरण लेकर आते हैं और उसी दिन समाधान पाकर मुस्कुराते चेहरों के साथ घर लौटते हैं। यही कारण है कि आज हर व्यक्ति इन शिविरों की सराहना कर रहा है।
इसी सिलसिले में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने नुकेरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर तथा संगरिया नगरपालिका द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद आमजन से संवाद कर फीडबैक लिया तथा विभागीय स्टॉलो का निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर नुकेरा स्थित गौशाला तथा संगरिया में कृषि उपज मंडी परिसर का निरीक्षण भी किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में आमजन के कार्य त्वरिता से हो तथा समस्याओं का समाधान वार्डों और गांवों में ही सुनिश्चित हो इसलिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को भूखंड पट्टे, आवास योजना के चैक सहित विभिन्न योजनाओं के दस्तावेज सौंपे। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, संगरिया एसडीएम श्री जय कौशिक, तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल भी मौजूद रहें।
सोमवार को यहां आयोजित होंगे शहरी सेवा शिविर
हनुमानगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 और 51 से 54 के लिए सेक्टर 6 के सामुदायिक केन्द्र में तथा नोहर नगर पालिका में वार्ड नंबर 13 और 14 के लिए रेगर धर्मशाला, नगर पालिका भादरा में वार्ड नंबर 16,18,20,21,29 के लिए चैनवाली धर्मशाला, नगर पालिका रावतसर में वार्ड नंबर 14 और 15 के लिए राजकीय महाविद्यालय में, नगरपालिका टिब्बी के वार्ड नंबर 6,7 के लिए गायत्री मंदिर परिसर में, नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड नंबर 17 से 19 के लिए नगरपालिका कार्यालय, नगर पालिका संगरिया के वार्ड नंबर 26,27 के लिए राजकीय विद्यालय वार्ड 28 में तथा नगर पालिका गोलूवाला में वार्ड नंबर 9,10 के लिए जैन धर्मशाला में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा।




0 Comments