Barcking News

6/recent/ticker-posts

सिलवाला खुर्द में सजेगा दीवान

सिलवाला खुर्द से 1 अक्टूबर से सजेगा चार दिवसीय धार्मिक दीवान


सिलवाला खुर्द (टिब्बी)। गांव सिलवाला खुर्द में 1 अक्टूबर से चार दिवसीय धार्मिक दीवान सजेगा। दीवान राड़ा साहिब वाले संत बाबा ईशर सिंह जी व संत बाबा किशन सिंह जी की याद में सजाया जाएगा। जिसमें अलोहरा साहिब वाले संत बाबा कश्मीरा सिंह जी शब्द कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे। दीवान का समय 1 अक्टूबर से चार अक्टूबर तक शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे अमृत का संचार होगा। जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए सिलवाला की साध संगत द्वारा धार्मिक दीवान सजाया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments