जन जन की सेवा के लिए गुरुवार को यहां होंगे शहरी सेवा शिविर
हनुमानगढ़। 25 सितम्बर को हनुमानगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 से 11 और 13 के लिए सामुदायिक केन्द्र, हनुमान मंदिर के पास में तथा नोहर नगर पालिका में वार्ड नंबर 9 और 10 के लिए अमरनाथ वृद्धाश्रम, नगर पालिका भादरा में वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए राजकीय यूनानी औषधालय, नगर पालिका रावतसर में वार्ड नंबर 11 और 12 के लिए डॉ. अम्बेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा।
नगरपालिका टिब्बी के वार्ड नंबर 4,5 के लिए नगरपालिका परिसर में, नगरपालिका पीलीबंगा के लिए वार्ड नंबर 12,13 के लिए धानक धर्मशाला, नगर पालिका संगरिया के वार्ड नंबर 10 के लिए बी.डी. अग्रवाल धर्मशाला में तथा नगर पालिका गोलूवाला में वार्ड नंबर 7,8 के लिए जैन धर्मशाला में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा।

0 Comments