हीमोग्लोबिन जांच अभियान स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ ने रचा नया कीर्तिमान
एक लाख 16 हजार 973 किशोर-किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
हनुमानगढ़। शुक्रवार को जिले में आयोजित हीमोग्लोबिन (खून) की जांच में स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ ने नया कीर्तिमान रच दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एकजुटता दिखाते हुए एक ही दिन में एक लाख 16 हजार 973 छोटे बच्चों (6 माह से 19 वर्ष), किशोर-किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की है। हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ लाभार्थियों की रियल टाइम एंट्री भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल यू-विन पर की गई। जिला अस्पताल से लेकर उपकेन्द्र तक में कार्यरत समस्त अधिकारियों, डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी, एएनएम, आशा सहित समस्त मैनेजमेंट एनं एनएचएम स्टॉफ द्वारा अभियान में अपनी भागीदारी प्रदर्शित की है। जिले में 17 सितम्बर से आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आमजन को विभिन्न चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री खुशाल यादव के निर्देशन में 26 सितम्बर को जिले हनुमागनढ़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत चिकित्सा शिविरों में 6 माह से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। देर शाम तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में हनुमानगढ़ ने एक ही दिन में एक लाख 16 हजार 973 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जांच में एनीमिक मिले मरीजों का बच्चों का उपचार किया जाएगा। नियमित उपचार के 45 दिन और 90 दिन बाद फॉलोअप भी आवश्यक रूप से लिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में हिमोग्लोबिन के स्तर में सुधार कर उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। हमारा प्रयास है कि जिले के किसी भी बच्चे में खून की कमी ना हो। उन्होंने बताया कि इसी तरह समस्त ब्लॉक पर भी बीसीएमओ, मेडिकल ऑफिसर्स, बीपीओ सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लाभार्थियों की जांच की गई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमागनढ़ जंक्शन में लाल चौक स्थित कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर खून की जांच करवाकर अन्य महिलाओं को भी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, सीएचसी इंचार्ज डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, यूएनडीपी से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर योगेश शर्मा, डीपीसी (आईईसी) मनीष शर्मा सहित चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। लाभार्थियों की रियल टाइम एंट्री भारत सरकार के पोर्टल यू-विन पर ऑनलाइन करवाई गई। इस कार्य में विभाग के डीपीओ सुदेश कुमार, डीपीसी संदीप कुमार, यू-विन कॉर्डिनेटर (यूएनडीपी, जोन बीकानेर) विजय अग्रवाल, वीसीसीएम दुर्गादत्त प्रजापत सहित समस्त ब्लॉक के बीएनओ शामिल रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा।




0 Comments