Barcking News

6/recent/ticker-posts

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम

युवाओं में राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर निकलेगी “विकसित भारत पदयात्रा”

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम, युवा से वरिष्ठ नागरिक तक होंगे सहभागी

हनुमानगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मेरा युवा भारत (MY Bharat) के माध्यम से “विकसित भारत पदयात्राएँ” आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता के सूत्र को मजबूत करना है। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है, जिसमें देशभर के युवा सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

इस कार्यक्रम में युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान को याद किया जाएगा। विशेष रूप से “अमृत पीढ़ी” — यानी आज के युवाओं — की भूमिका पर जोर दिया गया है, ताकि वे एक सशक्त, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

इसी पहल के तहत 6 अक्टूबर, 2025 को Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया गया। यह भारत सरकार और माई भारत की संयुक्त पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्य भावना को प्रोत्साहित करना है। जिस प्रकार सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक किया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी।

जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं Sardar@150 Young Leader Quiz प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित 150 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक लगभग 152 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन 31 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2025 के बीच किया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, मेरा युवा भारत, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा विभाग सहित कई स्वैच्छिक संगठन भाग लेंगे। इच्छुक युवा इन प्रतियोगिताओं एवं पदयात्रा में भाग लेने हेतु https://mybharat.gov.in/pages/unity_march पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं


---

Post a Comment

0 Comments