राज्य स्तरीय अंडर 19 सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ टीम रही उपविजेता
पीरकामड़िया सरकारी स्कूल के 4 छात्रों ने किया प्रतिनिधित्व,
खिलाड़ियों का गांव व स्कूल में पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
टिब्बी। झालावाड़ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय स्कूली अंडर 19 छात्र वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले में नागौर ने हनुमानगढ़ जिले की टीम को पराजित किया। खास बात ये है कि हनुमानगढ़ की टीम में पीरकामड़िया के चार खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। झालावाड़ में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय अंडर 17 व 19 छात्र वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर 19 वर्ग में हनुमानगढ़ ने पहले राउंड में बाई मिलने के बाद, दूसरे राउंड में बूंदी को तीसरे राउंड में पाली को, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बालोतरा को, सेमीफाइनल में जोधपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नागौर के साथ हुए कड़े मुकाबले में पराजित होकर उपविजेता रही। वही अंडर 17 छात्र वर्ग में पहले राउंड में बूंदी को हराया व दूसरे राउंड में उदयपुर से हार मिली। स्टेट उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का गांव व स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों ने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरां ने गांव में सॉफ्टबॉल खेल रूपी पौधा लगाया था वह अब वट वृक्ष बन चुका है। उनके शिष्य बलकरण सिंह, मुकेश आदि की खेल मैदान में मेहनत के बलबूते प्रतिवर्ष फल दे रहा है। अनेक खिलाड़ी प्रतिवर्ष जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे है। अपने खेल प्रदर्शन के दम पर गांव का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष टेक सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, धर्मपाल चाहर, हरभजन सिंह, उदयपाल सैन, प्रधानाचार्य विनोद पूनियां, उपप्राचार्य सोहनलाल भांभू, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवरलाल गोदारा सहित स्कूल स्टाफ सदस्य आदि मौजूद रहे।
खेल गुरु को किया याद, गुरु की प्रतिमा के समक्ष ट्रॉफी की समर्पित
राज्य स्तर पर उपविजेता रही हनुमानगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी प्रवीण खान, मुकेश, नवदीप, गुरप्रीत ट्रॉफी लेकर गांव आए तो सबसे पहले अपने खेल गुरु स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरां के घर पर जाकर उनकी प्रतिमा के समक्ष समर्पित की। और खेल गुरु की माता, ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, प्रधानाचार्य विनोद पूनियां, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल गोदारा से आशीर्वाद लेकर खुशी का इजहार किया।
विद्यालय में खिलाड़ियों का किया स्वागत
अंडर 19 व 17 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले पीरकामड़िया के सरकारी स्कूल से हनुमानगढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मपाल चाहर, हरभजन सिंह, उदयपाल सैन, रोहिताश चाहर मौजूद रहे। जिन्होंने उपविजेता रहने वाली टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय 8 छात्रों ने खेल में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, किया गांव व स्कूल का नाम रोशन
झालावाड़ में अंडर 19 में राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पीरकामड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार छात्रों ने, अंडर 17 में विद्यालय के एक छात्र तथा मक्कासर में अंडर 14 छात्र वर्ग राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के 2 छात्रों ने हनुमानगढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व किया। वही बांसवाड़ा में राज्य स्तरीय स्कूली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय के एक छात्र ने हनुमानगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय विगत वर्षों में शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों व खेल क्षेत्र में अव्वल रहा है।





0 Comments