ग्रामीण सेवा शिविर 2025, ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में हजारों परिवारों को घर बैठे मिला लाभ
3843 नामांतकरण, 834 बंटवारा, 2773 परिवारों को स्वामित्व पट्टे मिले
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर 2025 प्रारम्भ किये गये, इसी के फलस्वरूप हनुमानगढ़ जिले में 17 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ हुए शिविरों में अब तक हजारों परिवारों को घर बैठे लाभ मिला है, वहीं पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हुआ है।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 3843 नामांतकरण, 136 भू अभिलेख 1394 शुद्धि निस्तारण, 9 खातेदारी, 4015 लम्बित फार्मर रजिस्ट्री, 834 सहमति बंटवारा, 3708 मूलनिवास, 4108 जाति प्रमाण पत्र व 266 कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार कर लाभ दिया गया। ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 2773 परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टे दिये गये। 538 शौचालय स्वीकृत, 390 को विश्वकर्मा पेंशन योजना का लाभ दिया गया।
ग्रामीण सेवा शिविरों में 491 त्रुटिपूर्ण मीटर सुधार, 156 बिल सुधार, 54 नये विद्युत कनेक्शन, 45 ट्रांसफार्मर बदले, वहीं पर 323 स्थानों पर ढ़ीले तारों को ठीक किया गया। मातृ वंदना योजना में 599 महिलाओं का पंजीकरण तथा 3020 महिलाओं की पोषण ट्रेकर के लिये ई-केवाईसी की गई। 2649 बच्चों का टीकाकरण, 31507 टीबी रोग स्क्रीनिंग, 279 को पोषण किट वितरित, 1770 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा 11554 महिलाओं की ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई।
शिविरों में 4158 पशुपालकों के पशुओं का मुख्यमंत्री मंगलापशु बीमा योजना का लाभ दिया, वहीं पर 10690 पशुओं को एफएमडी रोगप्रतिरोधक टीके लगाये गये। शिविरों में 3794 किसानों को मिनी बीज किट वितरित की गई। 575 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया। 579 परिवारों को एनएफएसए के तहत लम्बित आवेदनों का निस्तारण, 27211 की ई-केवाईसी, 12986 की आधार सीडिंग तथा 26004 परिवारों की एलपीजी आईडी मेप की गई।
शिविरों में 228 नागरिकों को अटल पेंशन स्वीकृत, 407 नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ, 527 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा 990 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया गया। शिविरों में 672 परिवारों का पालनहार योजना में सत्यापन व पालनहार के 58 नये आवेदन लिये गये। कामगारों को 24 टूलकिट वितरित किये गये, वहीं पर वन विभाग द्वारा 6527 पौधे लगाये गये।

0 Comments