शहरी सेवा शिविर बन रहे वार्ड के नजदीक समाधान का जरिया
शहरवासियों के हाथोंहाथ हो रहे कार्य
हनुमानगढ़। शहरी सेवा शिविर शहरवासियों के लिए अंत्योदय के मार्ग और आमजन तक पहुंच के सपने को साकार कर रहा है। शहरी सेवा शिविर में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अन्तर्गत 175, “69 ए” के अन्तर्गत 22, कच्ची बस्ती नियमन के अन्तर्गत 4, निकाय/न्यास/प्राधिकरण की स्वयं की योजना में 9 पट्टे जारी किए गए। अपंजीकृत पट्टों को पुर्नवैध कर पंजीकरण कराने के 25 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। पूर्व में जारी पट्टों के समर्पण के पश्चात पुनः 8 पट्टे जारी कर आवेदकों का लाभाविंत किया गया। फ्री होल्ड व लीज मुक्ति के 33 प्रमाण प्रत्र जारी किए गए। भवन मानचित्र के 26, निर्माण अवधि विस्तार के 4, नाम हस्तान्तरण के 255, भूखण्डों के पुर्नगठन के 6, भू-उपयोग परिवर्तन के 4, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करने के 5 तथा यू.डी. टैक्स के 68 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के 733, मुख्य सड़क सफाई के 3600 तथा जीवीपी को हटाने के 756 आवेदनों का निस्तारण हुआ। सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और रखरखाव के 9, सीवर के मरम्मत और सुधार के 14 आवेदनों का निस्तारण किया गया। शहर चलो अभियान के दौरान सड़क सुधार/मरम्मत के 61, नाला सुधार/मरम्मत के 95, चौराहों/डिवाइडरों/पार्कों में पेंटिग/सुधार के 27 तथा विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एंव सौंदर्यकरण के 6 आवेदनों का निस्तारण किया गया।
स्ट्रीट लाईट लगाने से संबंधित 468, स्ट्रीट लाईट मरम्मत से संबंधित 1313 सुचनाओं का निस्तारण किया गया। निराश्रित पशुओं को स्थानांतरित करने की 345 शिकायतों व जन्म मृत्यु/विवाह पंजीयन से संबंधित 898 सूचनाएँ निस्तारित हुईं। फायर एनओसी से संबंधित 12, ट्रेड लाइसेन्स से संबंधित 5 आवेदन का निस्तारण हुआ। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के 114, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 12, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के 17 व स्वनिधि से समृद्धि के 29 आवेदनो को स्वीकृत किया गया।
शहरी सेवा शिविरों में एसएपी यूडीआईडी कार्ड के 24 आवेदन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन वार्षिक सत्यापन के 20 आवेदकों को लाभ मिला। पालनहार योजना के तहत चिन्हित, नवीन एवं बच्चों के नामांकन के 31 आवेदकों को लाभ मिला। एसएपी संयुक्त सहायता में 28 लोगों को उपकरणों का वितरण किया गया, और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 13 आवेदकों को लाभ मिला।
शिविरों में विद्युत सप्लाई में व्यवधान संबंधी 239 और त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी 230 समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में बिलंब संबंधी 3, बिजली के ढीले तारों एवं खंबों को व्यवस्थित करने संबंधी 65 शिकायतों का निराकरण हुआ। मांग पत्र जमा होने वाले 14 व्यक्तियों को कनेक्शन दिए गए।
एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत लंबित 133 आवेदनों का निस्तारण हुआ। इसी योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार के 204 सदस्यों की आधार सीडिंग एवं 164 परिवारों/सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हुई।
शिविरों में कुल 9375 व्यक्तियों को उपचारित किया गया। इसके अतिरिक्त, कुल 6410 व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजना में 553 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच, 1250 महिलाओं की ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, 69 महिलाओं की सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग (ट्राइबल एरिया), और 367 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान (टी.बी. रोग की स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र बनाना, और पोषण किट का वितरण) के तहत 5038 व्यक्तियों को लाभ मिला।
पीएमएसबीवाई (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) बीमा से 331 व्यक्तियों को पंजीकृत कर लाभाविंत किया गया।
वन विभाग द्वारा कुल 1040 वृक्षारोपण किए गए।
पेयजल पाइप लाइन के लीकेज संबंधी 222 समस्याएँ निस्तारित हुईं। नाली व नाले के अन्दर की पाइप लाइन को शिफ्ट करने के 5 मामले निस्तारित हुए, और खराब पड़े सार्वजनिक नल व हैण्ड पम्प को ठीक करवाने के 55 प्रकरण निस्तारित हुए। नगरपालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्षेत्राधिकार वाली क्षतिग्रस्त व त्रुटी सड़कों तथा पुलियाओं की मरम्मत के 2 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 3885 आवेदकों पंजीकृत कर लाभाविंत किया गया। पूरक पोषाहार की 2796 सुचनाओं का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन की गतिविधियों व कुपोषण संबंधी 360 सूचनाएँ निस्तारित हुईं। एकीकृत बाल विकास सेवाएँ योजना कार्यक्रम के 5160 मामलों का प्रचार प्रसार किया गया।
बुधवार को यहां आयोजित होंगे शहरी सेवा शिविर
8 अक्टूबर, बुधवार को हनुमानगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 24, 26 एवं 27 के लिए राउप्रावि नं. 02 में तथा नोहर नगर पालिका में वार्ड नंबर 25 एवं 26 के लिए नगरपालिका कार्यालय, नगर पालिका भादरा में वार्ड नंबर 30, 33, 34 एवं 35 के लिए लाल बहाुदर शा.उमावि., नगर पालिका रावतसर में वार्ड नंबर 23 एवं 24 के लिए अम्बेडकर भवन में, नगरपालिका टिब्बी के वार्ड नंबर 12 एवं 13 के लिए रूड़ाराम मेडी परिसर में, नगरपालिका पीलीबंगा के लिए वार्ड नंबर 26 से 28 के लिए सामुदायिक केन्द्र वार्ड 27, नगर पालिका संगरिया के वार्ड नंबर 24 एवं 25 के लिए श्री श्याम सुंदर आश्रम में तथा नगर पालिका गोलूवाला में वार्ड नंबर 15 एवं 16 के लिए अम्बेडकर भवन में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा।
.jpg)
0 Comments