Barcking News

6/recent/ticker-posts

सहकार सदस्यता अभियान

सहकार सदस्यता अभियान के शिविर किसानों के लिए साबित हो रहे सुनहरा अवसर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

आधार सीडिंग और ई-केवाईसी होने से मिलेंगी सम्मान निधि की अटकी हुई किश्तें




हनुमानगढ़। राज्य में 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा ‘सहकार सदस्यता अभियान’ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो रहा है। अभियान के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के कार्य आसानी से पूर्ण हो पा रहे हैं, जिससे उन्हें सुचारू रूप से सम्मान निधि की किश्तों का भुगतान हो सकेगा।

जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लगभग 2 लाख लाभार्थी हैं, जिनका भूमि सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ये लाभार्थी योजना के अंतर्गत सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। लेकिन इनमें से कई किसान ऐसे हैं , जिन्होंने अभी तक आधार सीडिंग व ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उल्लेखनीय है कि सम्मान निधि की 15वीं किश्त से सभी लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है एवं जिन किसानों ने अभी तक आधार सीडिंग व ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनकी सम्मान निधि की किश्तें अस्थायी रूप से रुकी हुई हैं।

‘सहकार सदस्यता अभियान’ के शिविरों में आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के कार्य को एक प्रमुख गतिविधि के तौर पर शामिल किया गया है। इससे किसानों को बिना चक्कर लगाये एक ही स्थान पर यह सुविधा उपलब्ध हो रही है। पात्र किसान ई-मित्र, कॉमन सर्विस सेंटर या मोबाइल एप (PM Kisan GoI) के माध्यम से स्वयं के स्तर पर भी फेस रिकग्निशन के जरिए आधार सीडिंग करवा सकते हैं। इसके लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार, ई-केवाईसी के लिए पटवारी या तहसील कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है। फार्मर रजिस्ट्री बनवा चुके किसानों को ई-केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है। 


‘सहकार सदस्यता अभियान’ के शिविरों में आधार सीडिंग और ई-केवाईसी का कार्य बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हो रहा है। आधार सीडिंग तथा ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो जाने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के इन लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की नई किश्तों का समय पर भुगतान के साथ ही अटकी हुई पुरानी किश्तों का भुगतान भी संभव हो पाएगा। 

उल्लेखनीय है कि राज्य में पैक्स स्तर पर बिना किसी अवकाश के सहकार सदस्यता अभियान के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के प्रारम्भिक चार दिवस में राज्य स्तर पर 1,927 पैक्स में शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया चुका है। 

Post a Comment

0 Comments