Barcking News

6/recent/ticker-posts

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक

फ्लैगशिप योजनाओं व आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा, जिला कलक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

हनुमानगढ। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं व आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में रसद विभाग को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक नए परिवारों को एनएफएसए योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। इसके लिए लेवल-3 कमेटी स्तर पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करवाने को कहा गया। डिस्कॉम को कुसुम योजना घटक-सी में सोलर संयंत्र लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आरडीएसएस योजनांतर्गत 33 व 11 केवी जीएसएस निर्माण और फीडर बाईफरकेशन कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने पर बल दिया गया।

उद्यान एवं कृषि विभागों को पीएम-कुसुम कंपोनेंट-बी के तहत किसानों को सोलर संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। डॉ. यादव ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को रात्रि चौपालों, ग्रामीण सेवा शिविरों और विभागीय समूहों में प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लाडो प्रोत्साहन योजना की लंबित प्रथम किश्त का शीघ्र भुगतान करने तथा द्वितीय किश्त में भादरा और रावतसर ब्लॉक की प्रगति बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

कलक्टर ने जनता क्लिनिक (शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर) से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिन स्थानों पर राजकीय भवन उपलब्ध नहीं हैं, वहां किराए के भवन की व्यवस्था कर जनता क्लिनिक शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन योजनाओं के अधूरे कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति पर भी चर्चा की गई। नोहर व भादरा नगरपालिकाओं में धीमी प्रगति पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और आयुक्त नगरपरिषद को सभी ईओ के साथ बैठक कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन, सीएम स्वनिधि योजना, स्कूल यूनिफॉर्म व बैग वितरण, प्रखर राजस्थान रीडिंग कैम्पेन आदि विषयों पर भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा, एसई जोधपुर डिस्कॉम श्री रिछपाल चारण, पीडब्ल्यूडी एसई श्री शीशपाल सिंह, आयुक्त नगर परिषद श्री सुरेंद्र यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments