हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में शुरू हुई जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत होगी निशुल्क
हनुमानगढ़। महात्मा गांधी मेमोरियल राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ में शनिवार से घुटना (TKR) और कुल्हा (THR) प्रत्यारोपण सर्जरी का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है। पहले यह सेवा विभिन्न तकनीकी कारणों से स्थगित थी। अब जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव से आर्थो इम्प्लांट खरीद की निविदा स्वीकृत होने के बाद यह सुविधा फिर से शुरू की गई है।
पीएमओ डॉ. शंकर लाल सोनी के अनुसार सर्जरी कार्य मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क किए जा रहे हैं। पीएमओ कार्यालय द्वारा संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल, ओटी एसओपी और राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की गाइडलाइन के पालन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, बीमा कंपनियों द्वारा पैकेज रिजेक्शन दर को न्यूनतम रखने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट प्रोटोकॉल (MDP) का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
पूर्व में स्थगन के बाद अब ऑपरेशन थिएटर में सिविल रिनोवेशन, डबल बैरियर सिस्टम, एसी और इंफेक्शन कंट्रोल से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इन व्यवस्थाओं के तहत शनिवार को पहली सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत शनिवार को एक मरीज के बाएं घुटने का प्रत्यारोपण किया गया। इस सर्जरी में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रतन सुथार, एनेस्थीसिया चिकित्सक डॉ. भजनलाल, डॉ. तग्या, डॉ. सुधीर सहारण, डॉ. कैयुर और डॉ. संकेत सहित नर्सिंग टीम के अरविंद जांगू, अलिंद्र, तेजेंद्र भाटी, कमलजीत और कविता शामिल रहे। सहायक कर्मचारी सादुल सिंह और संजय ने भी सहयोग किया।
सर्जरी के पश्चात पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश शर्मा ने मरीज से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। चिकित्सालय में ऑर्थो सर्जरी की दो यूनिट संचालित हैं, जो निर्धारित ओटी दिवस पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी करती रहेंगी।

0 Comments