Barcking News

6/recent/ticker-posts

पालनहार योजना का दिया लाभ

विशेष योग्यजन को मिला पालनहार योजना का सहारा, 

बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा की राह हुई आसान  

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा के संकल्प के लिए सेवा पखवाड़े 2025 के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर पात्र लोगो के लिए सहारा बन रहे है। शनिवार को टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत डबली खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में आए विशेष योग्यजन व्यक्ति के दो बच्चों को पालनहार योजना में जोड़कर लाभान्वित किया। डबली खुर्द के चक 4 एमएसटी निवासी विशेष योग्यजन श्री बलराम पुत्र श्री चौथा राम आया। उसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों ने पालनहार योजना में उसके दो बच्चों कंचन (15) व सहीराम (14) को जोड़कर सहारा दिया। जिससे उसे सलाना 40 हजार का आर्थिक संबल मिलेगा।लाभार्थी ने सरकार का आभार जताया और कहा कि शिविर में मिली यह योजना का लाभ उसके बच्चों के पालन पोषण व अच्छी शिक्षा दिलाने में वरदान साबित होगी। 







Post a Comment

0 Comments