Barcking News

6/recent/ticker-posts

टिब्बी में शहरी सेवा शिविर

एकल नारी पेंशनर महिला को पालनहार योजना लाभ देकर किया समाधान, उसके दो बच्चों की शिक्षा की राह हुई आसान

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा के लिए ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर के आयोजन से आमजन  लाभान्वित हो रहे है । टिब्बी नगरपालिका परिक्षेत्र में श्री गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में एकल नारी पेंशनर महिला को दो बच्चों के लिए पालनहार योजना का त्वरित लाभ देकर समस्याओं समाधान कर बच्चों की शिक्षा की राह को किया आसान। टिब्बी शहरी क्षेत्र  के वार्ड 20 निवासी एकल नारी पेंशनर जसवीर कौर शिविर में आई तो उसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक सतीश कुमार ने त्वरित उसे पालनहार योजना लाभ देते हुए उसके दो बच्चों अर्पित सिंह(10) व यौवेन सिंह (6) का नाम जोड़कर राहत दी तो महिला ने सरकार का आभार जताया। और बोली कि पालनहार योजना में उसे 36 हजार के वार्षिक आर्थिक सहायता से उसके बच्चों की शिक्षा के लिए आ रही परेशानी से राहत मिलेगी और उसकी राह आसान हो जाएगी। एकल महिला पेंशनर में कहा कि इस प्रकार से गांवों में एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारियों के पहुंचने से समस्याओं का त्वरित समाधान होने से सरकार की जन जन की सेवा का संकल्प साकार हो रहा है। 


Post a Comment

1 Comments