Barcking News

6/recent/ticker-posts

मसीतांवाली में ग्रामीण सेवा शिविर

मसीतांवाली शिविर में पेयजल समस्या का तत्काल मिला समाधान 

ग्रामीणों ने राहत मिलने पर सरकार का जताया आभार

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा विकास एवं अंत्योदय के संकल्प के लिए आयोजित ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर में आमजन लाभान्वित हो रहे है। शुक्रवार को टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मसीतांवाली में आयोजित शिविर में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या का जलदाय विभाग ने पेयजल पाइप लाइन स्वीकृत व मौके पर ही मंगवाकर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया। शिविर में मसीतांवाली के वार्ड 5 निवासी श्री अरविंद कुमार पुत्र श्री रामकुमार ने पेयजल की समस्या से एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार व शिविर प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी श्री बेअंत सिंह को अवगत करवाया। 

शिविर में एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग ने  ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित 250 मीटर पेयजल पाइप लाइन स्वीकृत कर मौके पर ही मंगवाकर कार्य शुरू कर समाधान किया तो ग्रामीणों ने सरकार व विभाग का आभार जताते हुए बोले कि उनकी पेयजल की समस्या से हर समय परेशानी बनी रहती थी। लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। अब उन्हें भी पेयजल की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी श्री शिव भगवान कूकना, सहायक कृषि अधिकारी परविन्द्र सिंह, देहात मंडल अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल टाक सहित मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments