Barcking News

6/recent/ticker-posts

टिब्बी नगरपालिका में शहरी सेवा शिविर

दिव्यांग को ट्राइसाइकिल देकर दी राहत, तो खुशी से मुस्कराया

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा के लिए ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर के आयोजन से पात्र लोगो को  लाभान्वित करने की सरकार की मंशा साकार हो रही है । इस हो उदाहरण टिब्बी नगरपालिका क्षेत्र गुरुद्वारा साहिब में आयोजित वार्ड 14 के शहरी सेवा शिविर में नाईवाला से अपने परिजनों के साथ दिव्यांग आया,  ट्राइसाइकिल मिली तो मुस्कराया, सरकार का आभार जताया। 

नाईवाला के वार्ड 7 निवासी बिल्लू पुत्र श्री मुख्तयार सिंह अपनी चलने असक्षम होने की समस्या लेकर परिजनों के शहरी सेवा शिविर ने आया, समाज कल्याण विभाग ने उसकी समस्या पर त्वरित सुनवाई करते हुए ट्राइसाइकिल दी तो सरकार का आभार जताते हुए मुस्कराया। ट्राइसाइकिल पर सवार होने के बाद बोला कि अब मैं भी अपने कार्य कर सकूंगा और आसानी से इधर उधर जा सकूंगा। अब मैं भी आत्मनिर्भर बन सकूंगा। उसने कहा कि गांव गांव शहर शहर इस प्रकार के शिविर में पहुंची सरकार से आमजन को सरकार की योजनाओं का त्वरित लाभ सुगमता मिल रहा है। 



Post a Comment

0 Comments