Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला उप-कारागृह नोहर का किया निरीक्षण

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला उप-कारागृह नोहर का निरीक्षण

हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में एवं श्री तनवीर चौधरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला उप कारागृह, नोहर का त्रैमासिक निरीक्षण व श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से संवाद वार्ता की गई। कारागृह में बंदियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। तथा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बंदीगण को आपराधिक गतिविधियों और नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त बैरकों का निरीक्षण किया जाकर सफाई व्यवस्था और उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त कारागृह स्थित प्रिजन लीगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया।



Post a Comment

0 Comments