Barcking News

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अतिरिक्त कार्यभार पर जताई नाराजगी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त कार्यभार देने का किया विरोध 

एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर तहसील स्तर पर घेराव व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

टिब्बी। ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी चिन्हीकरण व अन्य योजनाओं का अनापेक्षित कार्यभार आवंटित न करने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी  श्री सत्यनारायण सुथार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने पूर्व में आवंटित कार्य यथा 3 से 6 वर्षं के बच्चों को शालापूर्वक शिक्षा प्रदान करना, इन बच्चों को पोषाहार वितरण, मोबाईल एप्प के द्वारा बच्चों की ऑनलाइन एंट्री का कार्य, ‘‘उडान योजन्तर्गत विभिन्न कार्य, तथा गर्भवती महिलाओं की सूचना एकत्रित कर ऑनलाइन भिजवाना एवं टीकाकरण का ऑनलाइन कार्य अन्य कार्य आवंटित किये हुए हैं। जो कि कार्यकर्ताओ द्वारा निष्पादन सुचारू रूप से कर रहे है। उन्होंने  बताया कि इन कार्यों के अलावा अन्य कार्य करने में असमर्थ है  भारत सरकार द्वारा हाल ही में ‘‘विकसित भारत सामाजिक सुरक्षा लाभर्थी चिन्हीकरण’’ योजना में  व्यापक स्तर पर सर्वे किया जाना है, जिसका समस्त कार्यभार किसी राजकीय पद पर कार्यरत कार्मिकों को दिया जावे। भविष्य में बी.एल.ओ द्वारा मतदाताओं का सर्वे किया जाना है, जिनके सहयोग हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को लगाया जा रहा है, यह अतिरिक्त कार्यभार आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका मानदेय कर्मी करने में असमर्थ हैं, क्योंकि अगर यह कार्य हमारे द्वारा किया जाता है तो 3 से 6 वर्ष के बच्चों की शालापूर्व शिक्षा प्रभावित होती है।  पी.एम.एम.वी.वाई. योजना में भी कार्यकर्ताओं  को प्रोत्साहन राशि दी जाने का आश्वासन दिया गया था, आज तक कोई प्रोत्साहन राशी नही दी गई है। अल्प मानदेय में अत्याधिक कार्यभार के देने के कारण सामाजिक व आर्थिक स्थिति कमजोर होने से परिवार का गुजारा मुश्किल से हो रहा है। ज्ञापन में इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की। और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उन्हें मजबूरन तहसील स्तर पर घेराव करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के चार सेक्टर  सालीवाला,  सुरेवाला, टिब्बी व सिलवाला खुर्द की कार्यकर्ता सरोज देवी, गीता देवी, जमना, परमजीत, दर्शना,  किरण, जसविंद्र, माया वी सावित्री सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक की कार्यकर्ता मौजूद रही।




Post a Comment

0 Comments