Barcking News

6/recent/ticker-posts

हनुमानगढ़ में लगेगा ऋण मेला जागरूकता शिविर

8 अक्टूबर को मदरसा इस्लामिया हमीदिया में लगेगा ऋण मेला जागरूकता शिविर



हनुमानगढ़। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली तथा राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर के सहयोग से 8 अक्टूबर 2025 को मदरसा इस्लामिया हमीदिया, नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन में ऋण मेला जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने बताया कि इस शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया और शर्तों से अवगत हो सकेंगे।

श्री बिश्नोई ने बताया कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के वे लोग, जो ऋण लेने के इच्छुक हैं, वे शिविर में उपस्थित होकर आवेदन प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इसके अतिरिक्त पूर्व में ऋण योजना से लाभान्वित वे ऋणी, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण ऋण समय पर जमा करवा दिया है, उन्हें इस अवसर पर अदेयता प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इससे उन्हें भविष्य में विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी।

अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने हेतु शिविर में समय पर उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।


Post a Comment

0 Comments