चिकित्सा संस्थानों पर गूंजा 'वंदे मातरम्-वंदे मातरम्,
आमजन सहित चिकित्साधिकारियों-नर्सिंगकर्मियों ने ली राष्ट्र सेवा की शपथ
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, हनुमानगढ़ के सभी चिकित्सा केन्द्रों पर शुक्रवार को राष्ट्र गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्यकर्मियों ने एकजुट होकर राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम्-वंदे मातरम्Ó का गायन किया और राष्ट्र सेवा की शपथ ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले के सभी उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों में देश प्रेम और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना को और मज़बूत करना था। 'चिकित्सा सेवा भी राष्ट्र सेवा ही है। यह आयोजन हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को देश के लिए अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और समर्पण से देने के लिए प्रेरित करेगा। 'वंदे मातरम् गायन के बाद, स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों, नर्सेज, और पैरामेडिकल स्टाफ ने एक साथ खड़े होकर 'राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठाÓ की शपथ ली, जिसमें हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करना। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना। अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और समयबद्धता से निभाना। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देना आदि शामिल रहा। निश्चित ही यह कार्यक्रम जि़ले में एक सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है और स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। इसके उपरांत चिकित्सा केन्द्रों पर आए हुए नागरिकों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। स्टाफ ने चिकित्सा केन्द्रों की साफ-सफाई भी की।


0 Comments