जनजातीय गौरव दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
अंबेडकर चौक से निकली तिरंगा यात्रा
हनुमानगढ़। केंद्र सरकार द्वारा 2021 में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, 15 नवंबर को "जनजातीय गौरव दिवस" के रूप में घोषित किया गया था। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक, ब्रिटिश राज में 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में आदिवासी धार्मिक आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी भगवान मानते हैं और "धरती आबा" कहते है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम से पहले अम्बेडकर चौक से कलेक्ट्रेट होते हुए सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन तक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा से पहले अम्बेडकर चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। जंक्शन के सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने आदिवासी महापुरुषों के योगदान को दर्शाती जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डूंगरपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए मुख्य कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड एवं भूखंडों के पट्टे वितरित किए गए। एनएमपीजी कॉलेज के सहायक आचार्य श्री सिद्धार्थ राव ने बिरसा मुंडा के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, श्री देवेंद्र पारीक, श्री विकास गुप्ता, श्री आशीष पारीक, श्री ओम सोनी, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, डीओआईटी संयुक्त निदेशक श्री योगेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी एवं स्काउट कैडेट्स मौजूद रहें।
____





0 Comments