Barcking News

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना–2025


कोलकाता–गंगासागर तीर्थ यात्रा के लिए विशेष रेलगाड़ी 2 दिसम्बर को बीकानेर से रवाना, 970 यात्री होंगे यात्रा पर रवाना

हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना–2025 के अंतर्गत बीकानेर से कोलकाता–गंगासागर के लिए विशेष रेलगाड़ी 2 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 1 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन जयपुर जंक्शन और भरतपुर होते हुए तीर्थ स्थानों तक पहुँचेगी। यात्रा में बीकानेर से 600, जयपुर से 240 तथा भरतपुर से 130 सहित कुल 970 यात्री शामिल होंगे। तीनों स्टेशनों पर यात्रियों को समय पर पहुँचकर औपचारिकताएँ पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यात्रियों को निर्धारित समय पर रिपोर्ट करने के निर्देश

सहायक आयुक्त, बीकानेर के अधीन बीकानेर एवं चूरू जिलों के यात्रियों को प्रातः 7 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुँचने के लिए कहा गया है। सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ के अधीन हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों को भी बीकानेर में ही रिपोर्ट करना होगा। सहायक आयुक्त जयपुर–प्रथम के अधीन जयपुर जिले के यात्रियों को दोपहर 1 बजे जयपुर जंक्शन तथा सहायक आयुक्त भरतपुर के अधीन भरतपुर एवं डीग जिले के यात्रियों को दोपहर 3 बजे भरतपुर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करना है।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक ट्रेन प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक के रूप में तैनात किया गया है। चिकित्सा सुविधा हेतु एक डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी भी सम्पूर्ण यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ रहेंगे तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

चयनित तीर्थ यात्रियों को विभाग द्वारा दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचना भेजी जा रही है। यात्रियों के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार/आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक दवाइयाँ, उपयोगी कपड़े और आवश्यक नकदी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यात्रा पूर्णतः निःशुल्क, देवस्थान विभाग करेगा सभी प्रबंध

विशेष रेलगाड़ी में सात दिन की संपूर्ण यात्रा के दौरान आवास, भोजन एवं अन्य सभी व्यवस्थाए देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी। योजना के अंतर्गत यह यात्रा वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ श्री ओम प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से सुनिश्चित कर ली गई हैं। 

Post a Comment

0 Comments