एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य तथा सराहनीय योगदान करने वाले 7 बीएलओ सम्मानित
12.30 लाख मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र डिजिटाइज
हनुमानगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में विशेष पुनरीक्षण अभियान—2026 के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं निर्धारित समय सीमा में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य बीएलओ को इनसे प्रेरणा लेने एवं परिगणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। सम्मान समारोह के दौरान एसआईआर में शत प्रतिशत गणना पत्र डिजिटाइज करने वाले 7 बीएलओ को सम्मानित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा भादरा के श्री धनराज सिंह बीएलओ, भाग संख्या 99 तथा श्री राकेश बीएलओ, भाग संख्या 202 को राज्य स्तरीय प्रशस्ति —पत्र से सम्मानित किया गया। विधानसभा नोहर के श्री सत्यपाल सहू बीएलओ, भाग संख्या 85 व श्री कृष्ण कुमार कस्वां बीएलओ, भाग संख्या 188 को जिला स्तर पर सम्मान मिला। विधानसभा पीलीबंगा के श्री पंकज कुमार बीएलओ, भाग संख्या 66 व श्री सुरेश कुमार, बीएलओ भाग संख्या 62 को जिला स्तर पर सम्मान मिला।
इसके अलावा विधानसभा भादरा से श्री अजय कुमार बीएलओ, भाग संख्या 6 तथा श्री राकेश कुमार बीएलओ, भाग संख्या 202 को भी सम्मानित किया गया। डॉ. यादव ने इस अवसर पर सभी बीएलओ की मेहनत और लगन की सराहना भी की। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 12 लाख मतदाताओं की परिगणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है एवं अभी भी लगभग ढाई लाख मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले ने डिजिटाइजेशन के कार्य में 85 प्रतिशत का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है। अतः उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अंतिम तारीख से पहले ही अपना परिगणना प्रपत्र भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी को जमा करवा दे अथवा यदि उनका विवरण आधार कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड में समान है तो वे अपना प्रपत्र ऑनलाइन यथाशीघ्र भर लेवें ताकि आगामी दिनों में अंतिम समय पर आने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। परिगणना प्रपत्र ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन भरने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। डॉ. यादव ने बताया कि मतदाता सूची के शुद्धीकरण के इस कार्य को निर्धारित अंतिम तिथि तक शत-प्रतिशत पूरा किया जाना अनिवार्य है ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं।
बीएलओ श्री धनराज का अनुभव
राज्य स्तरीय निर्वाचन कार्यालय से सम्मानित श्री धनराज ने उनके कार्य को सराहे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि वह 17 साल से एक ही भाग संख्या 99 से बीएलओ हैं। 17 साल से बीएलओ का कार्य करने का उनका अनुभव बहुत लाभदायक रहा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को जब डिजिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ हुआ, उन्होंने अपनी भाग संख्या के 1252 मतदाताओं में से 1075 मतदाताओं के डिजिटाइजेशन का कार्य 12 नवंबर को ही पूरा कर लिया एवं 20 नवंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने चार टीमें बनाकर सुव्यवस्थित तरीके से रणनीति अनुसार कार्य किया। इस उपलब्धि को हासिल करने पर उन्होंने अपनी टीम के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया एवं उनको पुरस्कृत भी किया।
बीएलओ श्री अजय का अनुभव
भादरा विधानसभा के परलीका से नव नियुक्त बीएलओ श्री अजय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्मान पाकर बड़े उत्साहित थे उन्होंने बताया कि भाग संख्या 6 में उन्हें जुलाई में ही बीएलओ नियुक्त किया गया है। उनकी भाग संख्या में 1410 मतदाता हैं। नवनियुक्ति होने के कारण ग्राम वासियों से अनभिज्ञ था, जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सबसे बड़ी समस्या मतदाताओं का दिन के समय घर पर न मिल पाना था, क्योंकि मजदुर वर्ग से संबंधित ग्रामवासी दिन के समय खेतों में कार्य करने हेतु चले जाते थे। अतः मैंने तय दिनचर्या एवं रणनीति के आधार पर कार्य किया। प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सुबह व शाम को किया। तथा डिजिटाइजेशन का कार्य देर रात को करना पड़ा। परंतु ग्राम वासियों के सहयोग एवं सहायक बीएलओ के सहयोग द्वारा स्वप्रेरणा से मैंने यह लक्ष्य निर्धारित समय सीमा से पहले ही प्राप्त कर लिया।
जिले में पंजीकृत 14 लाख 47 हजार 472 मतदाताओं, जिनमें 40 वर्ष से अधिक आयु के 6,99,464 मतदाता एवं 40 वर्ष एवं इससे कम आयु के 7,48,008 मतदाता पंजीकृत हैं, की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग कर इनमें से लगभग 12.30 लाख (85%) मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो गया है।
संगरिया विधानसभा में कुल पंजीकृत 2 लाख 53 हजार 446 मतदाताओं में से लगभग 2 लाख 25 हजार (88%), हनुमानगढ़ विधानसभा में कुल पंजीकृत 2 लाख 51 हजार 12 मतदाताओं में से लगभग 2 लाख 40 हजार (81%), पीलीबंगा विधानसभा में कुल पंजीकृत 3 लाख 7 हजार 955 मतदाताओं में से 2 लाख 60 हजार (84%), नोहर विधानसभा में कुल पंजीकृत 2 लाख 93 हजार 162 मतदाताओं मतदाताओं में से 2 लाख 50 हजार (85%), भादरा विधानसभा में कुल पंजीकृत 2 लाख 82 हजार 897 मतदाताओं में से 2 लाख 45 हजार (86%) के परिगणना प्रपत्रों डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है। डिजिटाइजेशन के कार्य में संगरिया विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रहा है। वहीं सर्वाधिक कम प्रगति हनुमानगढ़ विधानसभा में रही, जहां 81 फीसदी मतदाताओं के ईफ डिजिटाइज हुए।



0 Comments